मथुरा। मंगलवार देर रात मथुरा में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। वृंदावन के पास कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस व्यस्त रेल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के बाद रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मथुरा के जैंत क्षेत्र में वृंदावन और आजई रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। रेल अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और पटरियों को दुरुस्त करने के लिए दर्जनों पोकलेन मशीनें और बुलडोज़र लगाए गए हैं।

डीआरएम गगन गोयल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता ट्रैक को साफ़ करने और रेल यातायात को जल्द बहाल करने की है। रेलवे महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया, “हमें छटीकरा के आगे एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी। कुल 13 डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं। राहत कार्य जारी है और पुलिस की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।”

रेल मार्ग बाधित होने से कई ट्रेनों को अन्य मार्गों पर मोड़ा गया है। रेलवे कर्मियों की टीमें मौके पर ट्रैक की मरम्मत में जुटी हुई हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यातायात सामान्य हो जाएगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version