मथुरा।रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, मथुरा के तत्वावधान में आयोजित 11वीं श्री गौरीलाल जी गोयल मेमोरियल अंडर–19 स्कूल जूनियर जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 दिनांक 28, 29 एवं 30 नवम्बर 2025 को विद्यालय परिसर में उत्साह और गौरव के साथ संपन्न होने जा रही है। यह ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित तीन दिवसीय खेल महोत्सव जनपद के होनहार युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करेगा।आयोजन समिति द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों से विनम्र अनुरोध है कि वे अपने संस्थान से बालक वर्ग, बालिका वर्ग अथवा दोनों वर्गों की टीमों को प्रतिभाग हेतु नामित करें। टीमों की सहभागिता एवं उपस्थिति की अंतिम पुष्टि 24 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से आयोजकों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रतियोगिता के सुचारु संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व सुनिश्चित की जा सकें।यह चैंपियनशिप न केवल युवाओं में खेल संस्कृति के संवर्धन का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम–स्पिरिट और चरित्र निर्माण के उत्कृष्ट मूल्यों को भी प्रोत्साहित करती है। आयोजन समिति सभी विद्यालयों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा करते हुए इस महत्त्वपूर्ण खेल उत्सव के सफल आयोजन की कामना करती है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version