आगरा: सिकंदरा के कारगिल चौराहे पर बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट और सराफ योगेश चौधरी हत्याकांड का दूसरा आरोपी 50 हजार का इनामी फारुख 15 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। मुठभेड़ में एक बदमाश के मारे जाने और दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वह प्रदेश छोड़कर भाग चुका है।

वारदात 2 मई की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने की थी। सेल्स गर्ल रेनू और एक ग्राहक युवती पर पिस्टल तानकर 22 लाख से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। लूटकर भागते वक्त अचानक पहुंचे सराफ योगेश चौधरी के टोकने पर उनकी हत्या कर दी थी। बाद में पता चला कि वारदात में तीसरा बदमाश भी था।

पुलिस ने 6 मई को मुठभेड़ में बिचपुरी के बदमाश अमन को मार गिराया, जबकि उसके भाई और पिता को शरण देने के मामले में जेल भेजा। वारदात करने के लिए बाइक पर अमन के साथ बिचपुरी का फारुख साथ आया था। वारदात के बाद वह बिचपुरी में छिपा रहा। अमन की मुठभेड़ में मौत के बाद वह फरार हो गया। उसके प्रदेश छोड़कर भागने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने फरार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

फारुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके पिता, रिश्तेदारों को पकड़ा, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस टीमें अब लगातार उसकी तलाश में लगी हुई हैं। फारुख ने मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया है। इस कारण वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा है। घटना के बाद उसकी लोकेशन भी कई बार बदली थी। एसीपी हरीपर्वत विनायक भोंसले का कहना है कि हत्याकांड के फरार आरोपी फारुख की तलाश की जा रही है। सर्विलांस और अन्य टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी हुई हैं।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version