आगरा। श्री कुंजीलाल गुल्कंदी देवी पब्लिक स्कूल कागारौल में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के छात्र लकी बिंदल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.60% व शिखा ने 10वीं में 96.80% अंक प्राप्त कर किये हैं।

विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षकों ने इस अवसर पर छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। विद्यालय के संस्थापक बी. डी. अग्रवाल ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version