फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव दाउदपुर में एक शराबी की हरकतों से ग्रामीण परेशान है शाम को आए दिन शराब के नशे में सिरफिरा युवक महिलाओं से अभद्रता करता है विरोध करने पर ग्रामीणों से भी गाली गलौज करता है ग्रामीणों ने आज थाना सीकरी पहुंचकर तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

ग्राम दाउदपुर निवासी शिकायतकर्ता सबुआ पुत्र जब्बी व अन्य ग्रामीनो ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव का ही संजय पुत्र हरवीर शराब के नशे में शाम को खेतों की तरफ जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता व बदतमीजी करता है जब ग्रामीण उसका विरोध करते हैं तो गंदी-गंदी गालियां देकर परेशान करता है। विगत दिवस रात्रि में उसने झगड़ा किया मौके पर डायल हंड्रेड पुलिस पहुंच गई तो भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version