मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ब्रेथ एनालाइजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार शाम जनपद मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौराहे पर ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला। पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों की जांच की। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब के नशे में वाहन चला रहे लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन लोगों का चालान काटा गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एआईटीओ राजेश राजपूत और टीएसआई देव सिंह पाल ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है, जिससे सड़कों पर बड़े हादसे होते हैं। कई बार तो यह हादसे परिवारों को पूरी तरह तबाह कर देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा। सरकार की यह मुहिम प्रदेशभर में जारी रहेगी ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version