प्रियंका सौरभ

 

 

 

साहस की सूरत हैं सॉफिया,
हौसलों की मिसाल है व्योमिका,
भारत की हैं ये बेटियां,
मिट्टी की अमर कहानीका।

 

रुख से चट्टानों को तोड़तीं,
आसमां को हौसलों से मोड़तीं,
इन्हीं से रौशन ये धरती है,
हर कदम पर विजय की गूंज बोलतीं।

 

ना डरीं कभी तूफानों से,
ना झुकीं किसी फरमानों से,
रण में गूंजे उनकी जयकार,
हर सीमा पर हैं वीरता के दीवाने।

 

माँ के आंचल की वो सुगंध हैं,
भारत की शान, उसकी बुलंद हैं,
इनके नाम से कांपे दुश्मन का ईमान,
इनकी गाथा गा रहा, पूरा हिंदुस्तान।

जय हिंद!

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version