फिरोजाबाद: मां के देहांत की सूचना मिलने पर युवक अपने मामा, भाई व गांव के अन्य लोगों के साथ मां के अंतिम दर्शनों के लिए मैक्स पिकअप से निकला था। जैसे ही पिकअप रामगढ़ क्षेत्र में पहुंची। तभी चालक को झपकी लग गई। पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

हमीरपुर जिले के गांव नवादा निवासी वीर सिंह (24) अपने मामा भूरा (60) निवासी महुदाह जिला हमीरपुर के साथ गुरुग्राम में काम करता था। मंगलवार को वीर सिंह की मां की मौत हो गई। खबर मिलने के साथ वह मामा भूरा और भाई राहुल के अलावा गांव के अन्य लोगों के साथ मैक्स पिकअप से गुरुग्राम से हमीरपुर के लिए निकले थे। पिकअप को वीर सिंह चल रहा था।

जैसे ही उनकी गाड़ी रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा के पास पहुंची। तभी चालक को झपकी लग गई। पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। वहीं, हादसे में वीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही मामा भूरा भाई राहुल, सोनू, करण, दीपू, मुन्नी सभी घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मामा भूरा की भी मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों का अभी इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। इसमें दो की मौत हो गई। पांच लोगों का उपचार जारी है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version