रिपोर्ट 🔹राहुल गौड, ब्यूरो चीफ-मथुरा

मथुरा।  बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान, ईंट मंडी लक्ष्मीनगर पर हुआ, जिसमें विचार व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व MLC और आगरा मंडल प्रभारी जनाब नौशाद अली ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में हर नागरिक को समान अधिकार, शिक्षा और वोट डालने का अधिकार दिया। बहुजन समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि बाबा साहब की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, जो गरीबों की आवाज है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि “2027 में बहन मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है।”

आगरा मंडल प्रभारी सुशील भंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान यदि न होता तो छुआछूत जैसी बीमारी का इलाज न हो पाता। आज, बहन मायावती जी बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ा रही हैं और उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना चाहती हैं।”

आगरा मंडल प्रभारी देवी सिंह कुंतल, जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, जिला प्रभारी हेमेंद्र सिंह, ओमप्रकाश बघेल, किशोर कुमार, डॉ जसराम, पूर्व विधायक प्रत्याशी अशोक कुमार सुमन प्रेमचंद कर्दम जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा जिला महासचिव पवन बघेल जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर फारुकी कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कर्दम संयोजक सत्येंद्र कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य मुख्तार सिंह गौतम ने किया। कुछ भाजपा और लोकदल के सदस्य भी इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम ने डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को समर्पित रहते हुए बहन मायावती जी के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

______________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version