अलीगंज/एटा। अलीगंज के 132 केवीए विद्युत स्टेशन पर पुराने उपकरणों से कॉपर एवं एल्मोनियम निकालने तथा उसको जेई की गाडी में रखने का वीडियो वायरल हो गया। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के लिए गंगनपुर एसडीओ को जांच हेतु अलीगंज भेजा। जांच को पहुंचे एसडीओ ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल को रखवा लिया और जांच कर चले गए।

अलीगंज विद्युत स्टेशन से कॉपर एवं एल्मोनियम चोरी वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हडकम्प मच गया। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कुछ कर्मचारी पुराने विद्युत उपकरणों से कॉपर और एल्मोनियम को निकाल रहा है। वहीं एक व्यक्ति वीडियो को बना रहा है। वीडियो में विद्युत स्टेशन के जेई अमित कुमार भी दिखाई दे रहे है। इसके उपरान्त कॉपर और एल्मोनियम से भरी बोरी जेई की गाडी संख्या यूके 17 एफ 9049 में रखा जा रहा है।

इस सामान को कहां ले जाया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वायरल वीडियो के संदर्भ में अधिशासी अभियंता ट्रांशमिशन एटा राजेन्द्र कुमार का कहना है वीडियो की जांच के लिए एसडीओ आशीष कुमार निर्देश दिए गए है। एसडीओ आशीष कुमार ने गुरूवार को विद्युत स्टेशन पहुंचकर जांच की। कर्मचारियों का कहना है कि जांच के दौरान सभी कर्मचारियों के मोबाइलों को एसडीओ ने रखवा लिया गया था। इस सम्बन्ध में जब एसडीओ वार्ता की गई तो उन्होंने जांच उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही।

जेई ने कहा कि चाबी चोरी कर गाडी में रखा गया है सामान

132 केवीए विद्युत स्टेशन के जेई अमित कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी गाडी की चाबी की चोरी कर गाडी में सामान की बोरी को रखा गया है। प्रश्न उठता है कि जब जेई की गाडी की चाबी चोरी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। जबकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि उपकरणों से जब कॉपर एल्मोनियम निकाला जा रहा है उस समय जेई वहां पर मौजूद थे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version