आगरा: बाबा दीनदयाल धाम मंदिर महुआखेड़ा में भव्य लख्खी मेले का शुभारंभ खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने फीता काटकर किया। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर माहौल में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया। विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने मंदिर के जीर्णोद्धार और सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया।

शनिवार और रविवार रात को भक्तिमय जिकड़ी भजनों का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को विशाल पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पूरे महुआखेड़ा क्षेत्र में मेला स्थल पर भंडारे, सेवा शिविर और भक्ति कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम में विष्णु सिकरवार (जिला अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, आगरा) भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। आप सभी श्रद्धालुओं का बाबा दीनदयाल धाम मंदिर में सादर स्वागत है।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version