फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव डिठवार में अप्रैल माह मे दो बार गाँव में कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो भाइयों को पुलिस ने तमंचे व कारतूस समेत धर दबोचा जिन्हें पूछताछ के बाद आज जेल भेजा गया है । जनपद की अलग-अलग थानों में दोनों भाइयों पर करीब डेढ़ दजॅन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढीठवार में ठाकुर दीवान सिंह के घर पर 9 अप्रैल को तीन राउंड फायरिंग व 17 अप्रैल को किसान साहब सिंह के घर पर 16 राउंड फायरिंग कर इसी ग्राम के दबंग भाइयों हिम्मत सिंह गुर्जर व वीरों गुर्जर पुत्रगण लाखन सिंह ने गांव में दहशत फैला दी थी ग्रामीणों द्वारा तहरीर आने पर दोनों घटनाओं में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किए गए।

थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से दोनों भाइयों को धर दबोचा जिनसे एक तमंचा ,चार जिंदा कारतूस दो मोबाइल ,अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया गया है कि आगरा जनपद में हिम्मत पर पांच मुकदमे व वीरों पर 16 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version