आगरा। थाना छत्ता बेलनगंज के निकट यमुना किनारे बंदरों की उछलकूद ने एक युवक की जान ले ली। बंदरों की उछलकूद से एक भवन की छत की मुंडेर नीचे आ गिरी, जिसमें दबकर युवक की जान चली गई।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृत युवक शाम करीब पांच बजे यमुना किनारे एक पेठे की दुकान के आगे ऑटो रिक्शा के इंतजार में खड़ा था। तभी बंदरों ने छत की मुंडेर नीचे गिरा दी। मलबे में दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की तुरंत शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जहां यह हादसा हुआ उसके निकट ही एसीपी का भी कार्यालय है।

बताया गया है कि मलबे की चपेट में आने से युवक लहूलुहान हो गया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना छत्ता के प्रभारी ने बताया कि युवक की शिनाख्त की जा रही है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version