फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के विजयनगर कॉलोनी से बुधवार से अपहरण बालक का कोई सुराग न लगने के बाद पुलिस गांव की पानी भरे हुए गड्ढों तालाब को खाली कर रही है। रविवार को भी पुलिस ने पंपसेट से दो गड्ढों को खाली कराया।

प्राप्त जानकारी अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित विजयनगर कॉलोनी निवासी विजय प्रताप उर्फ बीपी का 8 वर्षीय पुत्र अभय प्रताप उर्फ बिट्टू बुधवार शाम करीब 4:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने जब बिट्टू को ढूंढा तो उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद आस पड़ोस के लोग भी उसे ढूंढने में जुड़ गए शाम को बिट्टू के पिता विजय प्रकाश ने इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसकी खोजबीन करने का प्रयास किया। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, विधायक छोटेलाल वर्मा समेत तमाम लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है तथा बच्चे की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।

पुलिस द्वारा भी पांच टीम में गठित कर बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को ढूंढने में कोई कोर कसर ना रहे । इसी क्रम में रविवार दोपहर इंस्पेक्टर क्राइम पुरुषोत्तम पाल के नेतृत्व में पंपसेट से गांव की दो पानी भरे हुए गड्ढों को खाली करवाया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version