फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम बरना में पिछले दोनों आई आंधी के चलते एक विद्युत पोल टूट कर एक मकान पर गिर गया । परंतु बिजली विभाग द्वारा उसकी सुद नहीं ली गई। विद्युत पोल की चपेट में आने से ग्रामीण के शौचालय और मकान भी टूट कर धरासाही हो गए । तथा खंबा अभी तक इसी तरह पढ़ा हुआ है। जिसके चलते रास्ता भी अवरूध हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 18 दिन पहले फतेहाबाद क्षेत्र में आंधी आई थी। जिसके चलते गांव में विद्युत पोल टूट गए थे। इसी क्रम में फतेहाबाद के ग्राम बढ़ाना में भी एक विद्युत पोल टूट कर सड़क के दूसरी ओर एक घर पर जा गिरा। जिसके चलते गृह स्वामी का शौचालय और मकान भी छतीग्रस्त हो गया।

इस दौरान कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग तथा विद्युत हेल्पलाइन पर की परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका। पीड़ित रते सिंह पुत्र रामस्वरूप ने समस्या के समाधान की मांग की है । पीड़ित का कहना है कि उसको अपने घर में घुसने से भी डर लग रहा है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version