🔹रिपोर्ट- सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा । डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेबली कलां  के उप ग्राम नगला बड़ा में पिछले दो वर्षो से टीटीएसपी टंकी टूटी हुई है जिसके चलते ग्रामीण पेयजल को परेशान हैं।अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेवली कला के उप ग्राम नगला बड़ा में गांव में लगी है टीटीएसपी टंकी पिछले दो वर्षों से एक हिस्से में टूटी हुई है। जिसके चलते उसमें पानी भरते ही फैल जाता है। तथा ग्रामीणों के लिए पानी स्टोर नहीं हो पाता। जिसके चलते ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान है।

इस दौरान इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान एवं अधिकारियों की है परंतु समाधान नहीं निकल सका है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की सप्लाई के लिए बाहर से टैंकर मांगने पड़ते हैं तब कहीं जाकर ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति हो पाती है। ग्रामीण समस्या के समाधान की मांग की है।

 

इस संदर्भ में एसडीएम अभय सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की इस समस्या की जानकारी नहीं है। इस मामले में जानकारी कराकर समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।इस दौरान लीलावती, पिंकी , करण सिंह ,रामवीर सिंह, प्रमोद, विमला देवी ,विजयपाल, हीरालाल, पूनम देवी ,कुमारपाल आदि ने समस्या के समाधान की मांग की है।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version