आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस की बीती रात ठक-ठक गैंग से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की पुलिस को कई दिन से तलाश थी।

देर रात हरीपर्वत पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तिओं की चेकिंग की जा रही थी। एक संदिग्ध गाड़ी में सवार तीन लोगों को रोकने पर गाड़ी में सवार तीनों लोगों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर अवैध असलहा से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश जावेद व दानिश के पैर में गोली लग गई। उनका साथी सादिक भी पकड़ा गया। तीनों अभियुक्त ठक-ठक गैंग के सदस्य हैं जो मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version