मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व प्रशासन, खाद्य सुरक्षा, खाद्य एवं रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन, आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत, मण्डी, वन विभाग तथा वाणिज्य कर जैसे विभागों की राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन तथा खनन विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विद्युत विभाग को ओटीएस योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए गए, वहीं मण्डी सचिव मथुरा को मण्डी में आने वाले वाहनों से राजस्व वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर निगम की राजस्व वसूली एवं अतिक्रमण मामलों की समीक्षा के दौरान IGRS पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर अपर नगर आयुक्त एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

नामांतरण, पैमाइश व वरासत जैसे राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने और IGRS पोर्टल पर शिकायतों को डिफॉल्टर श्रेणी में न जाने देने के सख्त निर्देश उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को दिए गए।

फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की धीमी प्रगति पर उप कृषि निदेशक डॉ. राजीव कुमार को चेतावनी दी गई और वेतन रोकने की बात कही गई। इसी तरह दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को भी आधार लिंकिंग व IGRS शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर फटकार लगाई गई।

तहसीलदार सदर व छाता को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के लिए सख्त चेतावनी दी गई। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version