आगरा: पुलिस के साथ 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पहली मुठभेड़ शाहगंज क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह से हुई, जबकि दूसरी मुठभेड़ सैया क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट करने वाले गिरोह से हुई। दोनों ही घटनाओं में तीन आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शाहगंज में शनिवार देर रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने रोकने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विष्णु कश्यप के पैर में गोली लग गई, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। उसे घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसका साथी भाग निकला। पुलिस के अनुसार विष्णु कश्यप पर शाहगंज समेत विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

दूसरी मुठभेड़ सैया क्षेत्र में हुई, जहां हाल ही में फाइनेंस कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को रोकने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में साहब नामक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

दोनों मुठभेड़ों में पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version