कासगंज: अयोध्या और मथुरा-वृंदावन की तरह डबल इंजन की सरकार तीर्थनगरी सोरोंजी का भी विकास करेगी। आस्था को आर्थिकी से जोड़कर प्रयागराज की तरह कासगंज का भी समग्र विकास करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज में कही। वह जिले में नवनिर्मित आधुनिक पुलिस लाइन समेत 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पौराणिक संपदाओं के संरक्षण के लिए म्यूजियम निर्माण, दरियावगंज झील के सौंदर्यीकरण, सहावर-अमांपुर बाईपास मार्ग और नदरई पुल के सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों को भी मंजूरी देने की घोषणा की।

मौके पर सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य का भी जिक्र किया। कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। संदेश साफ है, हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे। अब हाल यह है, पाकिस्तान दुनियाभर में गुहार लगा रहा है कि हमें बख्श दो।

सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना का तेजी से आधुनिकीकरण हुआ है, जिसका प्रतिफल ऑपरेशन सिंदूर में साफ दिखा। अब दुश्मन देश कोई दुस्साहस करेगा तो भारत उसकी जमीन पर घुसकर जवाब देगा। मुख्यमंत्री ने 191 करोड़ की लागत से बने कासगंज पुलिस लाइन को प्रदेश के लिए मॉडल पुलिस लाइन बताते हुए कहा कि यहां हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

एक हजार पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं, ऑडिटोरियम व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभा को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी संबोधित किया।

माफिया और गुंडों के लिए काल बनी पुलिस: सीएम
सीएम ने पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था। शाम होते ही सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बन जाते थे। त्योहार डर के माहौल में मनाए जाते थे। उस समय माफिया ही सरकार चला रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश की सरकार बदमाशों और माफियाओं के लिए काल बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा, आज कोई व्यापारी या बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करता है तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते हैं और राम नाम सत्य हो जाता है।

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version