बाह/आगरा। अक्षर पुरुष बनबारी लाल तिवारी संस्थापक प्राधानाचार्य /प्राचार्य भदावर विद्या मन्दिर इंटर एवं डिग्री कालेज बाह आगरा के जयंती शताब्दी समारोह के तहत भदावर इंटर कालेज में निबन्ध और ;चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन १९ मई को होगा।

उक्त जानकारी भदावर इंटर कालेज के प्राधानाचार्य अभिलाश कुमार शर्मा ने देते हुए बताया है कि निबन्ध प्रतियोगिता डा. अनिल गौतम होंगे। जिसका विषय भारत पाक सम्बन्ध एवम वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय रक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता होगा। चित्रकला प्रतियोगिता के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर राम आसरे होंगे जिसका विषय पर्यवरण परिवेश होगा।

जयंती समारोह आयोजन की ओर से मुकेश शर्मा ने बताया है कि प्रतियोगिताओं के शीर्ष पांच पांच बच्चों को पुरस्कृत शताब्दी समारोह में किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – मुकेश शर्मा

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version