फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबद तहसील का प्रख्यात सती मेला गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सती यशोदा देवी मंदिर पर जाकर माता की मनौती मांगी। दो दिवसीय मेले में दूर दराज से भक्तगण आते हैं तथा माता के दरबार में मत्था टेकते हैं। फतेहाबाद के पूर्व विधायक डा . राजेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ सती यशोदा देवी के दरबार में मत्था टेका तथा मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि मेला हमारी आस्था का प्रतीक है, इन्हें हमें सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस दौरान समाजसेवी राजेश कुशवाहा ,बंटी कुशवाह ने मंदिर पर पूजा अर्चना भी की।
कार्यक्रम से पूर्व दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने मेले का अवलोकन किया तथा दूर दराज से आए दुकानदारों से बातचीत भी की। इस दौरान राजस्थान ,मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में सती यशोदा देवी के भक्त गढ़ मेले में मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता