मथुरा।मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सेवा एवं निर्माण क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।

अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से दिनांक 15, 16 एवं 17 मई 2025 को जनपद के सभी विकास खण्ड कार्यालयों, नगर निगम मथुरा एवं वृंदावन कार्यालयों तथा उद्योग भवन कार्यालय, महोली रोड परिसर में कैम्प लगाकर ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज:

1. पासपोर्ट आकार का फोटो (20 केबी तक)


2. हस्ताक्षर (20 केबी तक)


3. आयु प्रमाण पत्र (हाई स्कूल प्रमाणपत्र या सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र)


4. निवास प्रमाण हेतु दस्तावेज (बिजली बिल, वोटर आईडी, आधार कार्ड)


5. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (कम से कम 8वीं पास)


6. पोर्टल पर उपलब्ध घोषणा पत्र


7. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)


8. बैंक खाता विवरण (पासबुक का प्रथम पृष्ठ)


9. अनुभव या अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र


10. निवास अवधि प्रमाण (वार्ड मेम्बर/ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत)


11. पैन कार्ड


12. परियोजना रिपोर्ट (उपकरण/मशीनरी/पूंजी का विवरण)


13. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि हो)



नोडल अधिकारी व संपर्क विवरण:

नंदगांव: ध्रुव मग्गू – 9991242442

छाता: शैलेन्द्र कुमार – 8077956486

चौमुंहा: अमीश प्रताप सिंह – 7253890686

गोवर्धन: संजय कुमार – 9935898722

मथुरा: बृजेन्द्र कुमार – 90098148545

फरह: अनिल अग्रवाल – 9580503126

राया: अरुण कुमार – 9897254309

बलदेव: ललित कुमार – 8979493034

नौहझील: हेमंत कुमार – 9990667271

मांट: अतीक उर्रहमान – 8273005756


इस योजना का लाभ उठाकर मथुरा जिले के युवा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version