मथुरा /  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक महीने बाल श्रमिक चिन्हित करने के बाद सेवा नियोजक के विरुद्ध जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई करने का अभियान चलाया जाता रहा है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम0एल0 पाल के निर्देश पर पुराना बस अड्डे से होली गेट तक प्रतिष्ठानों पर दिनांक 14 मई 2025 को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण/ चेकिंग की गई।
इस कार्रवाई में 08 किशोर गैरखतरनाक प्रक्रिया में काम करते हुए पाए गए। इनके सेवायोजको के विरुद्ध मौके पर नोटिस जारी किए गए। बाल श्रमिक के विरुद्ध चलाए गए अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस0पी0 पाण्डेय, चाइल्ड लाइन से लोकेश, ए0एच0टी0यू0 प्रभारी कर्मवीर सिंह, एस0आई0 उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश, नेहा उपस्थिति रहे। किशोरों से नियम विरुद्ध कार्य करने पर कानून में रुपए 10 हजार तक जुर्माने अथवा 03 माह तक जेल अथवा दोनो सजा का प्राविधान है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version