झाँसी: रंजिश या रंगदारी में अगवा करने की घटनाएं तो होती रहती हैं लेकिन प्यार में अगवा करने की घटना बुधवार को रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में हुई। शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका दूल्हे को अगवा कर ले गई। उसका कहना था कि युवक उससे प्रेम करता है। वह दूसरे से उसकी शादी नहीं होने देगी।

दूल्हे के परिजन ने उसका विरोध किया, लेकिन अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंची प्रेमिका दूल्हे को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई। आखिरकार युवती दूल्हे को दतिया स्थित अपने गांव लेकर चली गई।

डेली गांव निवासी सनी पुत्र देवी प्रसाद की बुधवार को रक्सा के ढीमरपुरा में बरात जानी थी। दोपहर से मंडप में शादी की रस्म चल रही थी। परिवार के लोग गाना-बजाना कर रहे थे। दूल्हे को सजाया-संवारा जा रहा था। करीब 12 बजे दतिया निवासी युवती अपने रिश्तेदारों के साथ वहां जा धमकी। उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। युवती का कहना था कि सनी के साथ उसके पिछले 10 साल से प्रेम संबंध है। सनी को वह किसी दूसरे से शादी नहीं करने देगी। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा।

युवती ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया, लेकिन युवती के तेवर के आगे उनकी एक न चली। युवती सनी को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंची। उसके पीछ-पीछे परिवार के लोग भी जा पहुंचे। युवती ने कहा कि सनी ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब दूसरे से शादी कर रहा है। वह यह नहीं होने देगी।

धमकी दी कि सनी के दूसरे से शादी करने पर जान दे देगी। थाने में घंटों पंचायत चली। अंत में परिजन सनी की युवती से शादी करने पर राजी हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई। प्रभारी रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में राजमंदी से फैसला हुआ। युवती दूल्हे को लेकर दतिया गई। वहां दोनों शादी करेंगे।

चचेरे भाई से हुई दुल्हन की शादी

ढीमरपुरा गांव में दुल्हन बरात आने का ही इंतजार करती रही, लेकिन उसका दुल्हा थाने में बैठा था। युवती के साथ दूल्हे के जाने की बात तय होने पर परिजन ने दुल्हन के लिए दूसरा वर तलाशना शुरू कर दिया। परिवार में ही सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन को दिखाया गया। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। बुधवार रात को ही लकी बरात लेकर ढीमरपुरा पहुंचा और दोनों की शादी कराई गई।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version