फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाने मे लम्बे समय से रखी हुई शराब को बुधवार को एसीपी शमशाबाद अमीषा की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। थाना निबोहरा पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जप्त की गई अवैध शराब को बुधवार शांय नष्ट की गई। थाने के नजदीक गड्ढा खोदकर उसमें अवैध शराब को नष्ट करवा दिया।

एसीपी शमशाबाद अमीषा ने जानकारी देते हुए बताया न्यायालय के निर्देश पर निबोहरा थाने के 18 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध देसी शराब मात्रा करीब 110 लीटर को निर्जन स्थान पर नष्ट करवा कर गड्डे में दफना दिया। इस दौरान एसओ निबोहरा जय नारायण सिंह भी मौजूद रहे। न्यायालय के निर्देश पर अवैध शराब की नष्ट करने की कार्यवाही पिछले कई दिनों से चल रही है पिछले दिनों डोकी में भी अवैध शराब को नष्ट किया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version