एटा: जिले के मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी काम करने के दौरान करंट से झुलस गया। जिसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। आगरा में उपचार के दाैरान कर्मचारी ने दम तोड़ दिया।

शनिवार को जवाहर तापीय परियोजना में पंकज निवासी नगला भूपाल थाना मलावन बिजली का काम करने के लिए जा रहे थे। काम करने के दौरान उन्होंने एल्युमीनियम की नसेनी को सीधा किया तो ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन में नसेनी छू गई, जिससे पकंज बुरी तरह से झुलस गया। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।

चचेरे भाई अशोक यादव ने बताया कि पंकज की स्थिति गंभीर बनी थी। 50 फीसदी से अधिक जल चुका था। पिछले लगभग 3 वर्ष से भाई यहां काम कर रहा था। दुसान पावर और स्टार इलेक्ट्रिक कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि मामले में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, मिलती है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version