• खेरागढ़ में गूंजा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का संदेश, दंगल में उतरे नामी पहलवान

रिपोर्ट🔹गोविन्द पाराशर

खेरागढ़/आगरा। विकसित भारत के संकल्प और “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के जनजागरण अभियान को नई गति देने के लिए रविवार को मंडी समिति मैदान में भव्य दंगल महोत्सव आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक सुनील बंसल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा-

कार्यक्रम आयोजक- चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’

“देश के विकास और सुशासन के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना आवश्यक है। यह केवल चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और संसाधनों के कुशल उपयोग का संकल्प है।”- सुनील बंसल

दंगल में पहलवानों का दम, राजनीति में बहस का रंग
चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ द्वारा आयोजित इस महोत्सव में एक ओर अखाड़े में पहलवान अपनी ताकत दिखा रहे थे, तो दूसरी ओर मंच से राजनीतिक बहस का दंगल जारी था। बंसल ने जनता से इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

विकास पुस्तिका का विमोचन

विकास पुस्तिका का विमोचन

इस मौके पर सांसद राजकुमार चाहर ने भी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को देशहित में जरूरी बताते हुए कहा कि यह समय और संसाधनों की बचत का बड़ा माध्यम होगा। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के दो वर्षों में हुए विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

पहलवानों का मेला

दंगल का आकर्षण रहे नेपाल के नामी पहलवान देवा थापा, भारत केसरी हरिकेश पहलवान, महिला पहलवान गामिनी चाहर, और देशभर के दर्जनों दिग्गज पहलवान। करीब 200 मुकाबलों में हजारों दर्शकों ने रोमांचक पहलवानी का लुत्फ उठाया। सुरक्षा व पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी।

खेल और जागरूकता का संगम

पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जगबीर सिंह ने पहलवानों में जोश भरा। अंत में विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।

दंगल में 101 पहलवान हुए विजयी

कल्याणसिंह, रामू बलाई, गोपालसिंह, बाबूलाल धाकड़, पप्पा राठौर,भानवाराम, रामसिंह दांगी, मोहनलाल यादव, श्रीरामसिंह सोलंकी, होशियारसिंह, राजू जाटव, गोविन्दराम, इन्द्रसिंह, शिवलाल, सुनील जाटव, लखनसिंह, देवीलाल गुर्जर, बाबूलाल जाटव, गजेंद्रसिंह, जुम्मालाल मीणा, मख्खनसिंह, देवेन्द्र सिंह, अशोक पटवारी, किशनलाल, घनश्याम, गजेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, रघुवीर, नाथूराम, रामजी लाल, रामनिवास, राजकुमार, भूपेन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह, भोलाराम, लक्ष्मण सिंह, कमल, कोमल, शिवनारायण धर्मपाल सिंह, चिन्ना पाटीलवार, दलवीर पाटीलवार सिरोमानी आदिल, उमर चौधरी, नीरज चौधरी,शुभ्रा रेणुका शर्मा, श्यामवीर, सोनू, नन्द किशोर, अशोक श्रीवास्तव, पवन कुमार, सुशील कुमार, हेमन्त शर्मा, दीपक भाटी, जीशान अली, सोनाल अनोलिया, सीमा, टीएस, विराज भगत, मोहन, नेहा बत्रा, खुशी गार्ग, शिवचरण, काजल जैन, हेमन्त गहलोत, मोहित सक्सेना, पुनीत मित्तल, कपिल गुप्ता, नवल,   गोपाल सिंह, सोहनलाल कश्यप, अजय कुमार जाटव, मनीषी, सोनू ठाकुर, वाणी राणा, विनोद अग्रवाल, अरोड़ा चौधरी, काजल कंवर, कोमल वैश्य, शीतल जाटव, नीना शर्मा, भरत, अंकित जैन, टोनी, हेमन्त शर्मा, तरुण शर्मा आदि

_______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version