रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर मामले का वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी भोलपुरा डौकी इस समय कल्याणपुर पोखर के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, उमेश कुमार एवं पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है।
—