बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की संस्तुति पर दुबौलिया विकास खण्ड क्षेत्र के अशोकपुर निवासी वीरेन्द्र प्रताप चौहान को बस्ती मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने यह जानकारी देेते हुये बताया कि निश्चित रूप से वीरेन्द्र प्रताप चौहान बसपा संगठन को मजबूती देंगे।
वीरेन्द्र प्रताप चौहान को बसपा का बस्ती मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी बनाये जाने पर मुख्य रूप से मण्डल प्रभारी सीताराम शास्त्री, धर्मदेव प्रियदर्शी, पूर्व विधायक भगवानदास, झिनकान प्रसाद, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version