फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के ग्राम रसूलपुर में एक महिला पर एक हिंसक कुत्ते ने हमला बोल दिया जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम रसीलपुर निवासी कलावती उम्र करीब 60 वर्ष पर शनिवार सुबह हिंसक कुत्ते ने हमला बोल दिया कुत्ते ने उनके सिर में अपने दांत गड़ा दिया। जिसके चलते सिर में गंभीर चोटें आई। परिवारीजन उन्हें लेकर फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता