फतेहपुर सीकरी/आगरा: स्वल्प नगद विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को उनके लाभों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से देखा और उनका संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भर भारत और किसान हित से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से बात की।

इस तरह की गोष्ठियों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण प्रेरणादायक रहा और उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version