मथुरा/आगरा,

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी आगरा कैण्ट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो सेना की वर्दी पहनकर खुद को “अग्निवीर” बताता था और ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर सोए यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
राजन गुप्ता पुत्र हरिशचंद गुप्ता, निवासी ग्राम जोरावर कल्याणपुर, थाना जामऊ, तहसील गौरीगंज, जनपद अमेठी (उम्र लगभग 24 वर्ष)।

गिरफ्तारी का स्थान व समय:
दिनांक 02 नवंबर 2025, प्लेटफार्म संख्या-06 के सामने पार्सल ऑफिस के पास, थाना जीआरपी आगरा कैण्ट।

अपराध करने का तरीका:
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह फर्जी “अग्निवीर इंडियन आर्मी” आईडी कार्ड बनवाकर व आर्मी की वर्दी पहनकर यात्रियों को गुमराह करता था। ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सो जाने के बाद उनके बैग, पर्स और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता था।
यदि कोई उससे पहचान पूछता तो वह खुद को सीमा पर ड्यूटी पर जाने वाला सैनिक बताकर बहाना बना देता था। यहां तक कि टीटीई को भी फर्जी आईडी दिखाकर विश्वास में ले लेता था।

वह आगरा के खेरिया मोड़ के पास पिछले छह महीने से किराए के मकान में रह रहा था और मकान मालिक को खुद को आर्मी पर्सन बताकर लालकिला आगरा में ड्यूटी का झूठा दावा करता था।

बरामद सामान:

सेना की वर्दी, अग्निवीर प्रमाण पत्र (फर्जी)

04 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस

11 डेबिट/क्रेडिट कार्ड

02 पर्स

आर्मी पैटर्न की जैकेट, टीशर्ट, पैंट, बेल्ट, कैप, बूट, बैग आदि


पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 293/25, धारा 168/204/317(5)/319(2)/336(3)/340(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत थाना जीआरपी आगरा कैण्ट में मुकदमा पंजीकृत।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

1. व0उ0नि0 मोहित कुमार


2. उ0नि0 त्रिमोहन सिंह


3. का0 392 आकाश कुमार


4. का0 1151 प्रमोद कुमार


5. का0 2368 लवकुश कुमार



पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने टीम को उनकी सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना व्यक्त की है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version