मुरैना/मप्र: नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं करने पर पूर्व पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त को चश्मा भेंट करते हुये भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही करने की मांग की इस अनोखे आंदोलन में मुरैना शहर के विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकर्त शामिल रहे पिछड़ा वर्ग नेता राजेश राठौर और पूर्व पार्षद दिलीप सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो नगर निगम के खिलाफ जंगी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

इस अवसर पर पार्षद इस्लाम खां गद्दू, पुर्व पार्षद गौरव यादव, पुर्व पार्षद रामोतार नेगी, लोकेंद्र सिंह यादव,बबलू शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा रहीस खां, महेश रजक जिला अध्यक्ष, निरंजन राठौर, रामधन राठौर, रामबाबू प्रजापति, रामरतन राठौर, सोनू राठौर, वीरेन्द्र राठौर, सोरव राठौर, आकाश राठौर, राजू राठौर, किशोर राठौर, नरेश राठौर, संदीप राठौर, बिष्णु राठौर, महेश यादव, सोनू यादव, किशोर यादव, बाबूलाल श्रीवास, अशोक श्रीवास किशन राठौर,अजय महौर,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version