मुरैना/मप्र।  केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 सितम्बर को मुरैना के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे शहर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री सिंधिया दोपहर 12:15 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा मुरैना पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे वे स्टेशन रोड पर स्थित नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, दोपहर 2:30 बजे टाउनहॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वे पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र और सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे।

श्री सिंधिया अपराह्न 3:45 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस दौरे से मुरैना में डाकघर सेवाओं और पासपोर्ट सुविधाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

__________रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version