मथुरा। थाना छाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अकबरपुर से तरौली रोड स्थित पिल्होरा बम्बा पुलिया से एक अभियुक्त को 1.220 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गजेन्द्र पुत्र चकुली निवासी ग्राम नौगांव थाना छाता, उम्र करीब 53 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 22 अगस्त 2025 की रात करीब 01:03 बजे दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर थाना छाता में मुकदमा अपराध संख्या 423/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रोहित उज्जवल, उ0नि0 अक्षय कुमार, है0का0 प्रदीप कुमार व होमगार्ड विजय कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोकथाम को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version