फतेहपुर सीकरी/आगरा: जयपुर नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाईवे पर हुई। पाली गांव निवासी बेताल, उम्र 30 वर्ष, अपने साथी 35 वर्षीय संतोष के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

इसी दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार अज्ञात मैक्स गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बेताल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है।

  • एपोर्ट – दिलशाद समीर
error: Content is protected !!
Exit mobile version