•  फतेहपुर सीकरी : गाइड पर लाठी-डंडों से हमला, गंभीर रूप से घायल

•  गुलिस्ता पार्किंग में खूनी संघर्ष, गाइड पर जानलेवा हमला

•  टूरिस्ट हब में हिंसा : गाइड पर हमला, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बे में बने गुलिस्ता कार पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने टूरिस्ट गाइड पर लाठी, डंडों और सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पर्यटकों में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शेख रहीमुल्लाह निवासी टूरिस्ट गाइड आबिद (पुत्र स्व. जफर) पार्किंग क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभा रहा था। इसी दौरान सलमान, रिजवान, इकरार पुत्र अकील एवं एक अन्य युवक ने एक राय होकर गाइड आबिद पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और सरिया से किए गए वार में गाइड गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल आबिद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

घटना की सूचना पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

पर्यटकों की भारी भीड़ वाले क्षेत्र में हुई इस घटना ने पार्किंग स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है और पार्किंग में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।

Exit mobile version