आगरा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस स्थित गणना पत्र फीडिंग एवं डिजिटाइजेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यह केंद्र विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए जिले में चल रहे अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभा क्षेत्रों  87-आगरा कैंट, 88-आगरा साउथ, 89-आगरा नॉर्थ में गणना पत्र वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन की धीमी गति को देखते हुए स्मार्ट सिटी ऑफिस में विशेष सेंटर स्थापित किया गया है। यहां  40 से अधिक ऑपरेटर, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों  के बीएलओ और सुपरवाइजर गणना पत्रों को डिजिटाइज़ करने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्थल पर मौजूद सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया और कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

बीएलओ के सहयोग से डिजिटाइजेशन में आ रही दिक्कतें दूर की जा रहीं

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का संकलन तो कर लिया गया था, लेकिन वे डिजिटाइजेशन में किसी कारण से कठिनाई महसूस कर रहे थे, ऐसे सभी प्रपत्रों को इस केंद्र पर प्राथमिकता के आधार पर डिजिटाइज़ किया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार संकलन, फीडिंग और डिजिटाइजेशन की अद्यतन स्थिति भी जानी तथा शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

एक भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए—डीएम

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र की प्रत्येक प्रविष्टि पूरी सावधानी से भरी जाए। डिजिटाइजेशन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर तय समय पर कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता अत्यंत आवश्यक है और यह मजबूत लोकतंत्र की दिशा में एक अहम कदम है।

जिलाधिकारी की अपील—मतदाता फॉर्म ध्यान से भरें और समय पर जमा करें

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि गणना प्रपत्र की सभी प्रविष्टियाँ सही-सही भरें। हस्ताक्षर करने के बाद फॉर्म तुरंत बीएलओ को वापस दें। अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 का इंतज़ार न करें। यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो बूथ पर मौजूद हेल्प डेस्क से संपर्क करें या voters.eci.gov.in पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर भरें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि मतदाता घर पर न मिले, तो परिवार का कोई भी सदस्य सभी सदस्यों के फॉर्म भरकर बीएलओ को दे सकता है। जिनके हस्ताक्षरित प्रपत्र बीएलओ को मिल चुके होंगे, उनके नाम 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए जाएंगे।

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, एडीएम प्रशासन आज़ाद भगत सिंह, अपर नगर आयुक्त शिशिर सिंह, एसीएम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version