फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पंचायत पारोली सिकरवार में सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुछ दिन पहले ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले टिंकू वर्मा निषाद और उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

यह समारोह श्री सुरेश चंद डेयरी पर संपन्न हुआ। दरअसल, हाल ही में एक महिला का पर्स रास्ते में गिर गया था, जिसमें 23 हजार रुपये नकद थे। यह पर्स पारोली सिकरवार की निवासी महिला का था।

टिंकू वर्मा निषाद निवासी सुतारी का पुरा थाना बसई अरेला,और उनके साथियों को यह पर्स मिला। उन्होंने न केवल इसे सुरक्षित रखा, बल्कि महिला की तलाश कर उसे उसका पर्स लौटा दिया।

टिंकू वर्मा निषाद और उनकी टीम के इस नेक कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हुई। इसी ईमानदारी को सम्मानित करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर वृद्ध महिला की जान बचाने वाले रामबाबू निषाद का भी सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह वर्मा, बाह विधानसभा प्रत्याशी नितिन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रीतेश वर्मा शामिल थे।

इनके अतिरिक्त, राम सेवक मल्ल जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत पारोली सिकरवार के प्रधान छदामी लाल, पूर्व प्रधान परशुराम और पूर्व प्रधान लज्जाराम भी मौजूद रहे। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, क्षेत्रवासी और शेर सिंह की युवा टीम भी उपस्थित थी।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version