अलीगंज/एटा। अलीगंज ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषण और शिक्षा को एकीकृत करना है।

अलीगंज ब्लॉक सभागार में बीडीओ शिव शंकर शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कुपोषित बच्चों की क्षमता संवर्धन के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया साथ ही पोषाहार फीड करने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र केवल भोजन वितरण के स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रयोगशालाएँ हैं।

पोषण और शिक्षा के समन्वय से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास अधिक प्रभावी ढंग से होता है। प्रशिक्षण के तीनों दिनों में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रारंभिक बाल विकास से जुड़े विभिन्न सत्रों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में बीडीओ शिव शंकर शर्मा ने बच्चों के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीडीओ शिवशंकर शर्मा, दिव्यांशी बीपीएम, योगेश शर्मा एआरपी, कुसुम सीडीपीओ, प्रतीक्षा मुख्य सेविका, रेखा पटेल मुख्य सेविका सहित ब्लॉक की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रही।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version