बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पूर्वी रेलवे क्रांसिग स्टेशन रोड लखनौरा निवासिनी ममता चौधरी पत्नी रमेश चन्द्र चौधरी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद ने डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में राष्ट्रीय महिला परिषद जिलाध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा है कि गत 21 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9.30 बजे लखनौरा निवासिनी राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला महामंत्री उर्मिला निषाद और उनके पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर ममता चौधरी ने 112 पर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के पहचने से पूर्व वारिस, केशरी पुत्र अज्ञात, शिवमूरत निषाद, दुर्गेश निषाद, वृजेश निषाद, पुत्रगण वारिस, गोपी निषाद, किशन निषाद पुत्रगण केशरी आदि ममता चौधरी के घर पर चढ आये। विशाल ने ममता चौधरी के कान के पास कट्टा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दिया। ममता चौधरी ने मामले की लिखित तहरीर पुरानी बस्ती थाने पर दिया, कोई कार्रवाई न होने पर उसने डीआईजी, एसपी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीेकृत कराकर कार्यवाही के साथ ही अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये कहा है कि उक्त लोग लगातार धमकियां दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार किसी अनहोनी को लेकर डरा सहमा हुआ है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version