आगरा। ग्रामीण भारत की नब्ज को थामे हुए पत्रकारिता के सिपाही अब अपनी आवाज को बुलंद करने को आतुर हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के मार्गदर्शन में आगामी 12 नवंबर, बुधवार को प्रदेश के समस्त मंडल मुख्यालयों पर एक ऐतिहासिक कदम उठाया जाएगा।

माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र पत्रकार हितों की रक्षा हेतु मंडलायुक्तों को सौंपा जाएगा। यह अभियान संगठन के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में संपन्न होगा, जो ग्रामीण पत्रकारिता की सशक्त उपस्थिति का प्रतीक बनेगा।

आगरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन की जड़ें प्रत्येक गांव, कस्बे और ढाणी तक फैली हुई हैं। सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास की किरणों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का पुनीत कार्य हमारे पत्रकार बिना किसी भय या पक्षपात के अंजाम देते हैं। फिर भी, उनकी सुरक्षा और हक की लड़ाई अब अनदेखी नहीं की जा सकती। इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ तथा अन्य महत्वपूर्ण मांगें प्रमुखता से उठाई जाएंगी।

आगरा मंडल में यह कार्यक्रम फतेहाबाद रोड स्थित कमिश्नरी कार्यालय में आयोजित होगा। यहां आगरा, मथुरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद सहित मंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष एवं पत्रकार साथी एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

मंडल महासचिव (आगरा ) संत कुमार भारद्वाज ने बताया कि यह आयोजन न केवल मांगों की अभिव्यक्ति है, बल्कि ग्रामीण पत्रकारिता की गरिमा और योगदान को रेखांकित करने का अवसर भी सिद्ध होगा।

यह कदम ग्रामीण पत्रकारों की एकता का संदेश देगा, जहां गांव की मिट्टी से जुड़े कलम के सैनिक अपनी सुरक्षा और सम्मान की मांग को राज्य के सर्वोच्च पायदान तक पहुंचाएंगे। प्रदेशव्यापी यह अभियान निश्चय ही प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचाएगा और पत्रकार हितों की दिशा में एक नया अध्याय रचेगा।

__________________

🔹रिपोर्टविकास भारद्वाज

error: Content is protected !!
Exit mobile version