उसे बचाने के लिए आए अन्य दो युवक भी नीचे गिर गए, तीनों बचाये गए

आगरा। ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी बिहार में सोमवार सुबह तेज बारिश के कारण 35 साल पुराना भूमिगत नाला क्षतिग्रस्त हो गया। नाला क्षतिग्रस्त होने की वजह से सड़क 18 फीट नीचे धंस गई।  एक युवक मलबे में दब गया। उसे बचाने आए दो युवक भी नीचे गिर गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों को बचा लिया।


सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले तीन युवक अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे। तेज बारिश के कारण सड़क पर जगह जगह पानी भरा हुआ था। इसी बीच आरबी डिग्री कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचते ही सबसे आगे चल रहा गौरव पुत्र श्यामवीर निवासी गुलाब नगर अचानक सड़क धंसने के कारण करीब आठ फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।

गौरव को गड्ढे में अचानक से गिरता देख उसके साथी कृष्णा और राहुल उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गए। कृष्णा और राहुल खुद भी गड्ढे में जाकर फंस गये। मौके पर मौजूद भीड़ ने जब युवकों का शोर सुना तो आसपास काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। युवक को मलबे से निकालने के लिए फावडे़ से मलबा हटाने का प्रयास किया। मगर कामयाबी नहीं मिली। रस्सी से निकालने का प्रयास भी विफल रहा।

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवक को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई। इसके बाद ही तीनों बाहर आ सके। इस घटना से कार्यदायी संस्था जल निगम की लापरवाही उजागर होती है, जो इस तरह के कार्यों के दौरान पहले भी लापरवाही बरतती रही है।

जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक को सकुशल सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा सका। गौरव के पैर में चोट लगी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version