फतेहाबाद/आगरा: महिला मंडल की मासिक बैठक का आयोजन राखी प्रमोद( मनोना वाले) के यहां अध्यक्ष रेनू अनिबारिया की अध्यक्षता में की गईl  जिसमें सर्व प्रथम ईश वंदना और संकल्प गान हुआl तत्पश्चात एक मनोरंजन गेम हुआl

जिसमें प्रथम अनीता ,द्वितीय रिंकी जी, तृतीय प्रीति जी जीतीl खेलने के गेम में प्रीति विजई हुईl दूसरे लिखने के गेम में मोहिनी ने बाजी मारीl समय बाध्यता का पुरस्कार ममता ने जीताl लघु बचत योजना के रुपए राखी को दिए गएl सभी विजई बहनों को पुरस्कृत कियाl अगली मीटिंग ममता के घर पर होगीl

सभी बहनों ने स्वल्पाहार और भोजन का आनंद लियाl इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू गुप्ता, भारती गुप्ता, मीना गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, रिंकी गुप्ता, राखी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सीमा गुप्ता, पूनम दोनेरिया, अनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता सभी बहनों को करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन भाई दूज, पांच दिवसीय त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी गईl

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version