फतेहाबाद/आगरा: महिला मंडल की मासिक बैठक का आयोजन राखी प्रमोद( मनोना वाले) के यहां अध्यक्ष रेनू अनिबारिया की अध्यक्षता में की गईl जिसमें सर्व प्रथम ईश वंदना और संकल्प गान हुआl तत्पश्चात एक मनोरंजन गेम हुआl
जिसमें प्रथम अनीता ,द्वितीय रिंकी जी, तृतीय प्रीति जी जीतीl खेलने के गेम में प्रीति विजई हुईl दूसरे लिखने के गेम में मोहिनी ने बाजी मारीl समय बाध्यता का पुरस्कार ममता ने जीताl लघु बचत योजना के रुपए राखी को दिए गएl सभी विजई बहनों को पुरस्कृत कियाl अगली मीटिंग ममता के घर पर होगीl
सभी बहनों ने स्वल्पाहार और भोजन का आनंद लियाl इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू गुप्ता, भारती गुप्ता, मीना गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, रिंकी गुप्ता, राखी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सीमा गुप्ता, पूनम दोनेरिया, अनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता सभी बहनों को करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन भाई दूज, पांच दिवसीय त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी गईl
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता