फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र में गुमशुदा महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। विगत दिनों महिला के पति मायाराम निवासी नगला दलेल, पिनाहट की तहरीर पर निबोहरा पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
पति मायाराम ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी अपने जीजा के यहां निबोहरा गांव में रिश्तेदारी में आई थी, जहां से वह अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थाना निबोहरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए निबोहरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खोजबीन तेज की। पुलिस टीम ने रविवार को महिला को शाहबेद स्थित चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया। महिला की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम के निर्देशन में उप निरीक्षक ट्विंकल भाटी, छेदीलाल सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बरामदगी सुनिश्चित की।
बरामदगी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पत्नी के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और निबोहरा पुलिस की तत्परता की सराहना की।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

