बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने सर्किट हाउस मंें कसौधन जाति के प्रमाण-पत्र जारी किये जाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता किया। आयोग के सदस्य डा. आर.डी. सिंह, जर्नादन गुप्ता और चिरंजीव चौरसिया ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता और चार तहसीलदारों से बाधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। कहा कि कसौधन जाति के प्रमाण-पत्र 2019 के शासनादेश के अनुरूप जारी किये जाय।
पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्यों ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कसौधन जाति के प्रमाण-पत्र 2019 के शासनादेश के अनुरूप जारी किये जाय। स्थलीय निरीक्षण और पूंछताछ के आधार पर जाति के प्रमाण-पत्र निर्गत हो। यदि आवेदक कसौधन और कांदू समाज के नहीं पाये जाते हैं तो किस उप जाति के हैं उसका उल्लेख किया जाय। बैठक में तहसीलदारों ने कहा कि कसौधन और कांदू समाज के लोग आवेदन करें, प्रमाण-पत्र निर्गत कराया जायेगा।

