सभी को साथ लेकर चलेगी नवगठित पृथ्वीराज पार्टी

सांगठनिक विस्तार मे जुटी नवगठित पृथ्वीराज पार्टी, कार्यकर्ताओं को दिया लक्ष्य

बस्ती। ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में नवगठित राजनीतिक दल भारतीय पृथ्वीराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली बैठक हुई। पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक संजय सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे सांगठनिक कार्य शुरू हो गये हैं। शीघ्र ही एक सुदृढ़ व समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम पार्टी के साथ खड़ी दिखाई देगी।

इसके बाद कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धान्तों को गांव गांव जाकर आम जनमानस को बताना होगा। चौहान ने कहा पार्टी आम जनमानस की आवाज बनेगी। पारदर्शी शासन व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, किसानों व महिलाओं का सशक्तिकरण पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिये हर कार्यकर्ता को पूरे मनोयोग से लगना होगा। श्री चौहान ने कहा हमे समाज के प्रत्येक वर्ग को पार्टी से जोड़ना है और व्यवहारिक रूप से सभी को साथ लेकर चलना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफेर चौहान, राम अजय चौहान, आत्मा प्रसाद चौहान एडवोकेट, रामनरेश चौहान एड. सत्या चौहान, संदीप चौहान नरसिंह चौहान, रामप्यारे चौहान, अभिमन्यु चौहान, भगवानदास चौहान, बरखू चौहान, राजदेव मौर्य, अनिरूद्ध चौहान, पतिराम चौहान, अकाया चौहान, जगदीश चौहान, विजय चौहान, कमलेश चौहान, रंगीलाल चौहान, रामउग्रह चौहान, महेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version