फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद बाह रोड बाईपास पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास एक युवक रवि कुमार गुर्जर पुत्र छोटेलाल गुर्जर बाह रोड बाईपास पर कहीं बाहर जाने के लिए खड़ा था। अचानक से एक आवारा सांड रोड पर घूमते हुए पहुंचा और पीछे से युवक रवि कुमार को उठाकर के पटक दिया जिससे रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
चौराहे पर भगदड़ मच गई रोड पर घूमते हुए आवारा गाय सांडों से आए दिन कहीं ना कहीं घटनाएं होती रहती हैं बीच रोड पर आकर के गाय सांड खड़े हो जाते हैं। जिससे निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और घायल रवि कुमार तत्काल पड़ोस के निवासी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर के गए और उपचार कराया गया फतेहाबाद नगर पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर गाय सांडों का हो रहा आतंक।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

